देश छोड़कर भाग पूर्व एमएलसी भगोड़े को अब भारत लाने की तैयारी

देश छोड़कर भाग पूर्व एमएलसी भगोड़े को अब भारत लाने की तैयारी
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। अवैध खनन के काले कारोबार से अर्जित की गई संपत्ति पर योगी सरकार की ओर से की जा रही कार्यवाही से घबराकर दुबई भागे पूर्व एमएलसी एवं खनन माफिया को अब भारत लाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रवर्तन निदेशालय के जोनल मुख्यालय की ओर से विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर भगोड़े खनन कारोबारी का पासपोर्ट कैंसिल होने और विदेश यात्राओं के साथ अन्य जानकारियां भी मांगी गई है।

सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को लेकर शुरू की गई कार्यवाही से घबराकर विदेश भागे पूर्व एमएलसी एवं खनन माफिया मोहम्मद इकबाल उर्फ बाल्ला को भारत लाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

प्रवर्तन निदेशालय के जोनल मुख्यालय की तरफ से विदेश मंत्रालय को लिखी गई चिट्ठी के माध्यम से मोहम्मद इकबाल का पासपोर्ट कैंसिल होने तथा उसकी विदेश यात्राओं के साथ अन्य कई जानकारियां मांगी गई है।

उल्लेखनीय है कि अवैध खनन मामले को लेकर कार्यवाही कर रही प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दो दिन पहले ही बसपा के पूर्व एमएलसी मोहम्मद इकबाल की ग्लोकाल यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग एवं जमीन कुर्क कर ली गई थी, जिसकी कीमत 4440 करोड रुपए होना बताई गई है।

देश छोड़कर दुबई भागे मोहम्मद इकबाल के बेटे इस समय जेल में है, जबकि भगोड़े पिता को भी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भारत लाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top