बिजली मंत्री ने किया तीन परियोजनाओं को लोकार्पण

बिजली मंत्री ने किया तीन परियोजनाओं को लोकार्पण

मथुरा। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने शुक्रवार को मथुरा में बिरजापुर से टैकमेन सिटी और धौलीप्याऊ में निर्मित आरसीसी नालों का लोकार्पण किया। साथ ही मधुवन कॉलोनी में आरसीसी नाले और सम्प कम पंप हाउस का शिलान्यास किया।

उन्होने कहा कि पांच करोड़ 11 लाख रुपये की लागत की इन तीनों परियोजनाओं से 2100 परिवारों को जलभराव से मुक्ति मिलेगी। शहर के अन्य इलाकों के साथ ही हाईवे से सटी 350 कॉलोनियों को जलभराव से मुक्ति के लिये कार्य चल रहा है।


ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने कच्ची कॉलोनियों में भी पार्क की सुविधा विकसित करने का कार्य तेजी से करने के नगर निगम को आदेश दिये। अब तक आठ पार्क कच्ची कॉलोनियों में विकसित किये जा चुके हैं। मथुरा-वृंदावन नगर निगम गठन के बाद तीन सालों में सड़क, नाली, नालों, शौचालय, पार्क और वृक्षारोपण के तीन साल में 121 करोड़ रुपये से अधिक के कार्य हुए हैं।

ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने बताया कि मथुरा-वृन्दावन मार्ग को फोर लेन करने पर जल्द कार्य शुरू होगा। यमुना एक्सप्रेस वे से पागल बाबा तक भी मार्ग फोर लेन किया जाएगा। बाद में उन्होने अग्रसेन चौराहे से गायत्री शक्तिपीठ तक शहर में चल रहे जल निगम के सीवर लाइन और सड़क के कार्य का निरीक्षण किया। ऊर्जा मंत्री ने आमजन को हो रही असुविधा पर नाराजगी जाहिर करते हुए मोक्षधाम से जयसिंहपुरा टीले तक 725 मीटर आरसीसी सड़क का कार्य जनवरी के अंत तक पूरा करने के निर्देश दिये।


उन्होंने कहा कि गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा, किसी भी लापरवाही पर जवाबदेही तय की जाएगी। ऊर्जा मंत्री ने शहर में मुख्य मार्ग या गली में सीवर लाइन का कार्य पूरा होते ही सड़क का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिये ताकि आमजन को कोई असुविधा न हो।

ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने कहा कि मथुरा-वृंदावन में 130 किलोमीटर लंबी सीवर लाइन का कार्य चल रहा है। इसमें 75 किलोमीटर की लाइन का कार्य पूरा हो गया है। ऊर्जा मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को शेष कार्य जून तक पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह सौभाग्य योजना के तहत हर इच्छुक घर को बिजली मिली है उसी तरह वर्ष 2026 तक जल जीवन मिशन के तहत मथुरा जिले के हर घर में नल से पानी पहुंचेगा।


ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने कहा कि मथुरा-वृंदावन में भी स्वच्छ गंगाजल आपूर्ति पर तेजी से कार्य चल रहा है। मथुरा-वृंदावन में पहले फेज में वर्ष 2021 तक 176 किमी गंगा जल आपूर्ति का पाइपलाइन नेटवर्क तैयार हो रहा है। अब तक 75 किलोमीटर की लाइन बिछ चुकी है। कुल 950 किमी का पाइपलाइन नेटवर्क तैयार होना है।


वार्ता

epmty
epmty
Top