स्कूलों पर सियासत-भड़के सिसोदिया-बोले पीएम की कैप्टन के साथ दोस्ती

स्कूलों पर सियासत-भड़के सिसोदिया-बोले पीएम की कैप्टन के साथ दोस्ती

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया है कि उनकी पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ गुपचुप दोस्ती है। जिसके चलते केंद्र सरकार की ओर से राजधानी दिल्ली के स्कूलों को जारी गई सूची में काफी नीचे जगह मिली है।

शनिवार को आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद प्राप्त है। इसी के चलते दिल्ली के स्कूलों को केंद्र की ओर से जारी की गई सूची में काफी नीचे स्थान मिला है। उन्होंने कहा कि पंजाब में पिछले 5 सालों के भीतर तकरीबन 800 सरकारी स्कूल बंद हुए हैं और कई स्कूलों का संचालन निजी प्रतिष्ठानों को सौंप दिया गया है।

इसके बावजूद भी पंजाब के स्कूलों को केंद्र की जारी सूची में पहला स्थान दिया गया है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार की ओर से स्कूलों की बाबत जारी किया गया सूचकांक स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में पंजाब सरकार की असफलता को छुपाने का प्रयास है। उन्होंने कहा है कि हो सकता है बाद में केंद्र सरकार यह भी रिपोर्ट जारी करें कि पंजाब के अस्पताल देशभर में सबसे अच्छे हैं। यह सब इसलिए हो रहा है क्योकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैप्टन अमरिंदर के साथ गुपचुप दोस्ती है।

epmty
epmty
Top