CM पद के दावेदार योगी बालक नाथ के ट्वीट से चढ़ा सियासी पारा

CM पद के दावेदार योगी बालक नाथ के ट्वीट से चढ़ा सियासी पारा
  • whatsapp
  • Telegram

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में शामिल चल रहे योगी बालकनाथ के ट्वीट से नए सीएम के चयन से पहले राज्य का सियासी पारा चरम पर पहुंच गया है। राजस्थान की राजनीति पर गहरी पकड़ रखने वाले सियासी जानकार लोग योगी बालक नाथ के ट्वीट के अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं।

शनिवार को राजस्थान के योगी आदित्यनाथ कहे जाने वाले महंत बालक नाथ के ट्वीट ने राजस्थान में रविवार को होने वाली भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक से पहले सियासी हलचल तेज कर दी है।

महंत बालक नाथ ने ट्वीट किया है कि पार्टी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता जनार्दन ने पहली बार मुझे सांसद एवं विधायक बनकर राष्ट्र सेवा का अवसर दिया है। चुनाव परिणाम आने के बाद से मीडिया एवं सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नजर अंदाज करें। मुझे अभी प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है।

महंत बालक नाथ के इस ट्वीट के बाद अब राजस्थान की राजनीति पर गहरी पकड़ रखने वाले सियासी जानकार लोग महंत के ट्वीट के अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं।

कुछ लोगों का कहना है कि योगी बालक नाथ मुख्यमंत्री की रेस से बाहर हो गए हैं, इसलिए उन्होंने यह ट्वीट किया है।

जबकि कुछ लोगों का कहना है कि रविवार को होने वाली विधायक दल की बैठक के बाद ही पता चलेगा की राजस्थान का नया सीएम कौन होगा?

फिलहाल के हालात ऐसे हैं कि महंत बालक नाथ के आज किए गए ट्वीट से राजस्थान में सियासी पारा हाई हो गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top