राहुल के सीएम पर दिए बयान पर सियासी बवाल- अब डिप्टी सीएम बोले..

राहुल के सीएम पर दिए बयान पर सियासी बवाल- अब डिप्टी सीएम बोले..

लखनऊ। देशभर में भारत जोड़ो यात्रा निकाल कर वापस लौटे सांसद राहुल गांधी की ओर से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर दिए गए बयान के बाद अब सियासी बवाल मच गया है। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सांसद राहुल गांधी के बयान पर आपत्ति जताते हुए उसे वापस लेने की अपील की है।

मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर दिए गए बयान पर गहरी आपत्ति जताते हुए बयान में इस्तेमाल की गई भाषा को निंदनीय बताया है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए राहुल गांधी से अपने उस बयान को वापस लेने की अपील की है, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ठग बताया है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि राहुल गांधी ने अपने बयान में जिस भाषा का इस्तेमाल किया है वह निंदनीय है।

उल्लेखनीय है कि सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश में भाजपा पर अधर्म में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिस भाषा का इस्तेमाल करते हैं। उसके लिए उन्हें धार्मिक नेता नहीं कहा जा सकता है। सांसद राहुल गांधी ने यह बात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब में कही थी।

epmty
epmty
Top