बच गई पुलिस की लाज- जेपी नड्डा की चोरी हुई कार वाराणसी से बरामद

बच गई पुलिस की लाज- जेपी नड्डा की चोरी हुई कार वाराणसी से बरामद

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की चोरी हुई फॉर्च्यूनर कार को बरामद कर पुलिस अपनी लाज बचाने में कामयाब हो गई है। पुलिस ने इस सिलसिले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी भी की है।

रविवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की 18 मार्च को चोरी हुई फॉर्च्यूनर कार पुलिस द्वारा वाराणसी से बरामद कर ली गई है। राजधानी दिल्ली से चोरी हुई भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की फॉर्च्यूनर कार के सिलसिले में दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है। मामले को लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से अभी और जानकारी नहीं दी गई है।

जानकारी मिल रही है कि ऑन डिमांड चोरी की गई जेपी नड्डा की हरियाणा नंबर की फॉर्च्यूनर कार को चोरी करने के बाद 15 दिनों की अवधि में गाड़ी को नौ शहरों में ले जाया गया था।

चोरी हुई कार पर सांसद का स्टीकर लगा हुआ था ऐसे में गाड़ी के दुरुपयोग का अंदेशा था। पुलिस ने इस मामले में बडकल के रहने वाले शाहिद एवं शिवांश त्रिपाठी को गिरफ्तार किया है।

epmty
epmty
Top