राशन की दुकानों पर नही PM की तस्वीर तो वित्तमंत्री ने ली DM की क्लास

राशन की दुकानों पर नही PM की तस्वीर तो वित्तमंत्री ने ली DM की क्लास

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जिलाधिकारी की जमकर खिंचाई करते हुए पूछा कि उचित मूल्य की दुकानों पर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर क्यों गायब है? जिलाधिकारी इस बात के अलावा वित्त मंत्री की ओर से पूछी गई इस बात का भी जवाब नहीं दे सके कि उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से आपूर्ति किए जाने वाले चावल में केंद्र और राज्य सरकार का कितना हिस्सा है।

दरअसल केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस समय तेलंगाना के दौरे पर हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री जब कामारेडडी में पहुंचे तो उन्होंने जिलाधिकारी जितेश पाटिल से पूछा कि उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से आपूर्ति किए जाने वाले चावल में केंद्र और राज्य सरकार का कितना हिस्सा है? जिलाधिकारी जब वित्त मंत्री की इस बात का जवाब नहीं दे सके तो केंद्रीय मंत्री डीएम के ऊपर भड़क उठी। इसके अलावा केंद्रीय वित्त मंत्री ने जिलाधिकारी से यह भी पूछा कि बीरेपुर में खुली उचित मूल्य की दुकानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर गायब क्यों है?

केंद्रीयय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने जिलाधिकारी से पूछा कि जो चावल खुले बाजार में 35 रुपये में बिक रहा है, वह यहां एक रुपये में लोगों को बांटा जा रहा है। इसमें राज्य सरकार का कितना हिस्सा है? वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र राशन वितरण के सभी साजो-सामान और भंडारण सहित सभी लागत का वहन कर रहा है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली यानी पीडीएस की दुकानों में चावल की आपूर्ति की जा रही है। साथ ही यह जवाब पाने की कोशिश हो रही है कि मुफ्त चावल लोगों तक पहुंच रहा है या नहीं।

epmty
epmty
Top