बोले PM- आर्टिकल 370 पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक

बोले PM- आर्टिकल 370 पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्टिकल 370 को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनाए गए फैसले पर खुशी जताते हुए इसे एक ऐतिहासिक फैसला बताया है।

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए फैसले पर खुशी जताई है।

प्रधानमंत्री ने नया जम्मू कश्मीर का स्लोगन देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने पर आज का सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिया गया फैसला ऐतिहासिक है और वर्ष 2019 की 5 अगस्त को भारत की संसद द्वारा लिए गए फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने संवैधानिक रूप से बरकरार रखा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उच्चतम न्यायालय द्वारा दिया गया यह फैसला जम्मू कश्मीर और लद्दाख में रह रही हमारी बहनों एवं भाइयों के लिए एक आशा, प्रगति और एकता की शानदार शुरुआत की घोषणा है।

प्रधानमंत्री ने कहा है कि उच्चतम न्यायालय ने अपने गहनतम ज्ञान से भारत की एकता के मूल सार को मजबूत किया है जिसे हम भारतीय होने के नाते बाकी सबसे ऊपर मानते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top