PM मोदी ने दुनिया में भारत का नाम रोशन किया- डिप्टी CM पाठक

PM मोदी ने दुनिया में भारत का नाम रोशन किया- डिप्टी CM पाठक
  • whatsapp
  • Telegram

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने गुरूवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले नौ सालों में विभिन्न क्षेत्रों का कायाकल्प करके पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन किया है।

फतेहगढ़ कलेक्ट्रेट कार्यालय मे स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत टेबलेट वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुये उन्होने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने हर तबके के जन सामान्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर उन्हें धरातल पर उतारने का कार्य किया है।

उन्होने कहा कि पिछले नौ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न क्षेत्रों का कायाकल्प करके पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम में पात्र लाभार्थियों को बधाई देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहां कि हमारे युवा मन लगाकर पढ़ाई करें और देश के प्रति समर्पित होकर कार्य करें, यही उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं हैं।

इस अवसर पर भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, विधायक डॉ सुरभि, भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी आदि मौजूद थे।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top