गठबंधन प्रत्याशी की जीत के लिए एकजुटता का लिया संकल्प

गठबंधन प्रत्याशी की जीत के लिए एकजुटता का लिया संकल्प

मुजफ्फरनगर। गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर बिजनौर लोकसभा सीट से इलेक्शन लड़ रहे दीपक सैनी को मजबूती से चुनाव लड़ाकर गठबंधन को जीत दिलाने के लिए सपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी ने बैठक कर एकजुटता का संकल्प लिया।

सोमवार को समाजवादी पार्टी के महावीर चौक स्थित दफ्तर पर आयोजित की गई पुरकाजी एवं मीरापुर विधानसभा सीट के कांग्रेस, सपा एवं आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की मीटिंग को संबोधित करते हुए सपा विधायक नूरपुर राम अवतार सैनी ने सभी वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारियो से मजबूती से चुनाव में जिताने का आह्वान करते हुए इंडिया गठबंधन प्रत्याशी दीपक सैनी को रिकॉर्ड मतों से जिताने की अपील की।

मीटिंग में कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुबोध शर्मा, समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट व आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा लगातार भ्रष्टाचार उद्योगपतियों को देश के संसाधन लूटने की छूट तथा बढ़ती महंगाई बेरोजगारी, शिक्षा स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली से जनता में भारी आक्रोश है। भाजपा की निरंकुश सरकार को हटाने के लिए मतदाता इंडिया गठबंधन प्रत्याशी दीपक सैनी को भारी मतदान करके विजयी बनाने के लिए तैयार है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए गांव गांव पहुंचकर इंडिया गठबंधन प्रत्याशी दीपक सैनी को विजयी बनाने की अपील की।


मीटिंग में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी, कांग्रेस से पूर्व चेयरमैन नसीम मिया, सत्यपाल कटारिया,विनोद शर्मा, राजकुमार शर्मा, सपा नेता सत्येंद्र सैनी, साजिद हसन, सतीश गुर्जर, सुमित पँवार बारी दर्शन सिंह धनगर, नरेंद्र सैनी, डॉ नूर हसन सलमानी,नदीम राणा मुखिया, आप नेता कुलदीप तोमर, शहजाद आलम, कांग्रेस नेता धर्मवीर सिंह मिठारिया, पूनम प्रजापति, विनोद गुर्जर, जुगल किशोर भारती, सद्दाम राणा, कमल मित्तल, अंकुश मलिक, रामनिवास सेन, राजकुमार धीमान, सपा से इमलाक प्रधान, मीर हसन, फिरोज अख्तर, हनीफ इदरीसी, नदीम मलिक, हुसैन राणा सहित अनेक महत्वपूर्ण पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top