20 साल बाद कस्बो में बनेगी जनता की सरकार- लेडिजो को 33 फ़ीसदी आरक्षण

नई दिल्ली। स्थानीय नगर निकाय की कमान एक बार फिर से पब्लिक के हाथों में सौंपी जा रही है। 20 साल बाद हो रहे नगर पालिका के चुनाव के अंतर्गत पब्लिक अपने प्रतिनिधि का चुनाव कर सकेगी।
शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नागालैंड में शहरी निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया है। आयोग की ओर से कहा गया है कि राज्य की 39 नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत में इलेक्शन कराया जाएगा। चुनाव में 33 फ़ीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की जाएगी।
नागालैंड की नवनिर्वाचित नेफ्यू रियो सरकार की ओर से राज्य में 20 साल बाद स्थानीय निकाय चुनाव का रास्ता साफ किया गया है। मंगलवार को हुई पहली कैबिनेट बैठक में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार 33 फ़ीसदी महिला आरक्षण के साथ स्थानीय निकाय चुनाव कराने पर विचार किया गया था। जिसे आज राज्य चुनाव आयोग ने मूर्त रूप देते हुए डिक्लेअर भी कर दिया है।