राष्ट्रपति के देश छोड़कर भागने से भड़का लोगों का गुस्सा- सड़कों पर उत्पात

राष्ट्रपति के देश छोड़कर भागने से भड़का लोगों का गुस्सा- सड़कों पर उत्पात

नई दिल्ली। आर्थिक संकट में बुरी तरह से चौतरफा जूझ रहे देश को छोड़कर राष्ट्रपति के भाग जाने से लोगों का गुस्सा पूरी तरह से भड़क गया है। राजधानी कोलंबो की सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी जमकर उत्पात मचा रहे हैं। हजारों की संख्या में लोग संसद भवन की तरफ मार्च कर अपने रोष को व्यक्त कर रहे हैं।

बुधवार को पडौसी देश श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के देश छोड़कर मालदीव भाग जाने के बाद लोगों का गुस्सा पूरी तरह से भड़क गया है। चौतरफा आर्थिक संकट से जूझ रहे लोग राजधानी कोलंबो की सड़कों पर उतरते हुए जोरदार प्रदर्शन कर उत्पात मचा रहे हैं। इतना ही नही हजारों की तादाद में लोग संसद भवन की तरफ पैदल मार्च कर रहे हैं, जिससे सडकों पर लोगों का हुजूम दिखाई दे रहा है।

वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने लोगों के विरोध से कई दिन बाद अपना इस्तीफा दे दिया है। आज संसद में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे का ऐलान किया जा सकता है।

उधर श्रीलंका एयरपोर्ट मीडिया डायरेक्टर की ओर से कहा गया है कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे और प्रथम महिला यानि उनकी पत्नी और दो बॉडीगार्ड को मालदीव जाने के लिए रक्षा मंत्रालय के इमीग्रेशन कस्टम और बाकी कानूनों को लेकर पूरी तरह से अनुमति दी गई थी।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे इसी महीने की 8 जुलाई को भूमिगत हो जाने के बाद से कोलंबो में दिखाई नहीं दे रहे थे। वह मंगलवार यानी 12 जुलाई को नौसेना के जहाज से भागने की फिराक में थे, लेकिन पोर्ट पर इमीग्रेशन अधिकारियों ने पासपोर्ट पर तेल लगाने के लिए इंकार कर दिया था।

epmty
epmty
Top