पेगासस जासूसी मामला -BJP ने अंग्रेजों की नीति को अपनाया -महबूबा

पेगासस जासूसी मामला -BJP ने अंग्रेजों की नीति को अपनाया -महबूबा

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर अंग्रेजों नक्शे कदम पर चलने का आरोप लगा है और कहा है कि जिस तरह से औपनिवेशिक काल में अंग्रेज भारतीय पर संदेह करते थे और उनके साथ बर्ताव करते, ठीक उसी तरह का बर्ताव भाजपा विरोधियों के साथ कर रही है।

महबूबा ने शुक्रवार को कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ हथियार के तौर पर इस्तेमाल किये जाने वाले वाले एक खुफिया सॉफ्टवेयर को भाजपा ने राजनीतिक विरोधियों तथा असंतुष्टों के खिलाफ किया। उन्होंने केंद्र धूर्त होने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार बुनियादी मानवाधिकारों को नष्ट कर रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री एक डिजिटल समाचार वेबसाइट की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए यह बातें कही। वेबसाइट के मुताबिक 2017 से 2019 के बीच दिल्ली स्थित कश्मीरी पत्रकारों तथा प्रदेश प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित 25 से अधिक लोगों की निगरानी की गयी थी।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, "आतंकवादियों के खिलाफ इस्तेमाल किए जाने वाले एक स्पाइवेयर को राजनीतिक विरोधियों और असंतुष्टों से निपटने के लिए हथियार बनाया गया है। भाजपा ने वहीं रास्ता अपनाया, जो अंग्रेजों ने औपनिवेशिक युग के दौरान भारतीयों पर संदेह करने तथा उनके साथ व्यवहार करने के लिए अपनाया था। भारत सरकार धूर्त हो गई है और बुनियादी मानवाधिकारों को बेशर्मी से तोड़ रही है।"

वार्ता





epmty
epmty
Top