कई नेताओं समेत PCS अधिकारी ने इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थामा

कई नेताओं समेत PCS अधिकारी ने इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थामा
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी की ओर से वर्ष 2022 के पहले दिन ही विपक्षी पार्टियों को करारा झटका दिया गया है। बिहार में तैनात रहे पीसीएस अधिकारी मनोज राय के अलावा समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामते हुए भगवा चोला धारण कर लिया है।

शनिवार को राजधानी स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित किए गए कार्यक्रम मे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं जॉइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई ने बिहार में तैनात रहे पीसीएस अधिकारी मनोज राय, जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है, का पार्टी में स्वागत करते हुए उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई है। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के एससी एसटी प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सचिव एवं अखिल भारतीय धोबी महासभा के राजेश कुमार कनौजिया, गाजीपुर निवासी बिहार में पीसीएस अधिकारी मनोज राय, मेरठ एवं बागपत गुर्जर समाज और रालोद नेता जगत सिंह दोसा ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। इसके अलावा कानपुर के कांग्रेस नेता ललित पाल तथा जाटव समाज में अच्छी पकड़ रखने वाले सलेमपुर के बसपा नेता रणविजय सलेमपुर के ही बसपा नेता प्रियेश नाथ त्रिपाठी ने भी भारतीय जनता पार्टी में अपनी आस्था जताते हुए सदस्यता ग्रहण की है। इस मौके पर भाजपा जॉइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा है कि अंग्रेजी नववर्ष के शुभारंभ के मौके पर जो लोग भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं, उनसे उम्मीद है कि वह पार्टी को पूरी तरह से आत्मसात करते हुए अपने-अपने जनपदों में जिला अध्यक्षों से मिलकर पार्टी संगठन को और मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा है कि पार्टी में जो भी लोग शामिल हो रहे हैं, उनका अपने अपने क्षेत्र में जबरदस्त दबदबा है। वह भाजपा की 2022 विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।





  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top