एक साल तक मरीजों को मुफ्त मिलेगा चिकित्सकों का परामर्श

एक साल तक मरीजों को मुफ्त मिलेगा चिकित्सकों का परामर्श

पुरकाजी। पूर्व चेयरमैन तारिक मुस्तफा के आवास पर डिवाइन हॉस्पिटल द्वारा कैंप लगाकर मेंबर बनाएं जायेंगे। जिन्हें कार्ड पर 1 साल तक बिना फीस परामर्श दिया जाएगा।

डिवाइन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर तौहिद जैदी द्वारा पूर्व चेयरमैन तारिक मुस्तफा के आवास पर कैंप लगाकर मेंबरशिप दी गई। जिसके आधार पर 500 रुपए में 2 मेंबरों एवं 1000 रुपए में पूरी फैमिली को 1 वर्ष के लिए निशुल्क परामर्श दिया जाएगा। मरीजों को मुफ्त परामर्श देने वाली टीम में 6 डॉक्टर शामिल हैं। फिजीशियन, जनरल, सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मेंबर को बिना फीस के निशुल्क 1 वर्ष के लिए परामर्श दिया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन तारिक मुस्तफा ने कहा कि जो लोग मेंबर बन रहे हैं। वह डिवाइन हेल्थ कार्ड इस्तेमाल करते समय हॉस्पिटल में आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र जरूर साथ लेकर जाएं। जिससे असुविधा से बचा जा सके।


तारिक मुस्तफा ने हॉस्पिटल के डायरेक्टर से लोगों को और सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की। डायरेक्टर तौहीद जैदी द्वारा अपनी ओर से आगे अधिक सुविधा देने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से शहर काजी सैयद मुफ्ती तनमीक अहमद, मियां खालिद, सरवर हुसैन, फुरकान मलिक, महबूब सलमानी, शौकत खान, हाफिज इरफान, तौकीर फारूकी, शाहनवाज कुरैशी, डॉक्टर इलियास, शकील अहमद, मसरूर अहमद, अनवर हुसैन एडवोकेट, अमीर अहमद आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top