टिकट के लिए लार टपका रहे सपा नेताओं को पार्टी का झटका

टिकट के लिए लार टपका रहे सपा नेताओं को पार्टी का झटका

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर पहले की तरह रालोद का उम्मीदवार बनने की उम्मीद में लार टपका रहे सपा नेताओं को पार्टी ने बड़ा झटका दिया है। समाजवादी पार्टी के हाईकमान की ओर से कहा गया है कि खतौली विधान सभा सीट विशुद्ध रूप से राष्ट्रीय लोकदल के खाते में जा रही है।

बुधवार को समाजवादी पार्टी की ओर से ऐलान करते हुए कहा गया है कि पार्टी एक बार फिर से उपचुनाव में रालोद के साथ गठबंधन करते हुए इलेक्शन लड़ने जा रही है। उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट के अलावा रामपुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारकर चुनाव लड़ेगी। जबकि जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय लोकदल अपना उम्मीदवार उतारेगी। वह उसका अपना निजी मामला है कि राष्ट्रीय लोकदल अपने किस नेता को खतौली विधानसभा सीट पर टिकट देकर इलेक्शन लड़ने के लिए उतारता है।

समाजवादी पार्टी के इस ऐलान के बाद उन नेताओं को बड़ा झटका लगा है जो समाजवादी पार्टी का नेता होने के बावजूद राष्ट्रीय लोकदल का टिकट प्राप्त करने के लिए अपनी लार टपकाते हुए घूम रहे थे।

उल्लेखनीय है कि 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल के खाते में आई खतौली विधानसभा सीट के अलावा मीरापुर, पुरकाजी और सदर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के लिए काम करने वाले पूर्व सांसद राजपाल सैनी को उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतारा गया था।

आरंभिक लड़ाई में आगे रहने के बावजूद पूर्व मंत्री राजपाल सैनी खतौली विधानसभा सीट पर बीजेपी के सीटिंग विधायक विक्रम सैनी के हाथों चुनाव हार गए थे। खतौली विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में वह एक बार फिर से टिकट की लाइन में थे। उनका प्रयास था कि यदि उन्हें टिकट नहीं मिलता है तो वह अपने बेटे को आगे करने की फिराक में थे।

epmty
epmty
Top