SP और BSP के लिए विधानसभा चुनाव में आफत बनकर उतरेगी औवेसी की पार्टी

SP और BSP के लिए विधानसभा चुनाव में आफत बनकर उतरेगी औवेसी की पार्टी

नई दिल्ली।उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। सभी राजनैतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां प्रारंभ कर दी है। इस बार विधानसभा चुनाव में औवेसी की पाटी ऑल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन उत्तर प्रदेश में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिये तैयार है। इन सीटों पर मुस्लिम आबादी अपेक्षाकृत अधिक है। औवेसी की तैयारी यूपी के सपा और बसपा की मुसीबत बढ़ा सकती है।

एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा है कि उनकी अगुवाई में सूबे में की उन 100 विधानसभा सीटों को चिन्हित किया है, जहां पर मुस्लिम आबादी अपेक्षाकृत अधिक है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी यूपी में 100 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रही है। वह विधानसभ सीटें पूर्वांचल, रूहेलखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य उत्तर प्रदेश की होंगी। उन्होंने कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर, पूर्वांचल में बहराइच, रामपुर, गोण्डा, बस्ती, बलरामपुर, संतकबीरनगर, लखनऊ, कानपुर नगर, आजमगढ़, वाराणसी, गोरखपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, मेरठ, बरेली, बदायूं, सम्भल जनपदों की तमाम विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

गौरतलब है कि एआईएमआईएम ने जिन 100 विधानसभा सीटों पर चुनाव करने की तैयारी में है। वर्ष 2017 में उनमें से ज्यादातर सीटें बीजेपी जीती थी। एआईएमआईएम के द्वारा वर्ष 2017 में लड़ी गई 38 विधानसभा सीटों में से प्रारंभिक 10 सीटों के परिणामों की खोज की तो उनमें से आठ सीटों पर समाजवादी पार्टी जीती थी। कैराना विधानसभा सीट पर मसीउल्लाह पांचवे स्थान पर रहे थे और यहां से नाहिद हसन विधायक बन गये थे। सहारनपुर शहर सीट से तलत खान पांचवे स्थान पर रहे थे यहां भी सपा का ही विधायक बना था।

epmty
epmty
Top