भाजपा प्रत्याशी का विरोध- 20 किसानों पर मुकदमा दर्ज

भाजपा प्रत्याशी का विरोध- 20 किसानों पर मुकदमा दर्ज

नई दिल्ली। हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट के भाजपा उम्मीदवार वह उसके समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार के दौरान धक्का-मुक्की किए जाने के आरोप में तकरीबन 20 किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें 5 किसान नामजद कराए गए हैं।

हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार बनाए गए गोविंद कांडा रविवार को ऐलनाबाद मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अमीरचंद मेहता और अंजनी लड्ढा के साथ मुख्य बाजार में चुनाव प्रचार के दौरान गुरुद्वारा सिंह सभा में मत्था टेकने के लिए गए थे। आरोप है कि नरेंद्र राणा, सोनू बराड़, गुरमीत और निर्मल सिंह आदि समेत तकरीबन 15-20 किसानों ने उनके साथ धक्का-मुक्की और गाली गलौज करते हुए उन्हे थप्पड़ मारे और उनका रास्ता रोक लिया। ऐलनाबाद भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवीर सिंह चहल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि इससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है।

शिकायतकर्ता के मुताबिक भाजपा उम्मीदवार गोबिंद कांडा के साथ वह दो तीन अन्य स्थानों पर भी गए थे और वहां पर भी आरोपी किसानों ने उनका पीछा करते हुए गाली गलौज की और गलत नारे लगाए, जिससे प्रदर्शनकारियों ने भाजपा और अन्य कार्यकर्ताओं की सामाजिक प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंचाते हुए उनके चुनाव प्रचार में बाधा डाली है। ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी गोबिंद कांडा के सिरसा रोड के अम्बेडकर चौक पर चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के समय रविवार को किसानों ने जमकर बवाल किया। किसानों के आंदोलन के दृष्टिगत भारी पुलिस बल, रैपिड एक्शन फोर्स और केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए थे। जवानों ने कड़ी मशकत से किसानों को भाजपा के कार्यालय में घुसने से रोका।



epmty
epmty
Top