OP राजभर ने डिप्टी CM के साथ कार में भरा फर्राटा- चर्चाओं का बाजार गर्म

OP राजभर ने डिप्टी CM के साथ कार में भरा फर्राटा- चर्चाओं का बाजार गर्म

लखनऊ। विधान परिषद की 2 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में वोट डालने के बाद जब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने राज्य के डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक के साथ कार में बैठकर फर्राटा भरा तो राजनीति हलकों में भारी गहमागहमी का दौड़ शुरू हो गया और राजनीति के जानकार लोग इस जुगलबंदी को लेकर अपने अपने कयास लगाने में जुट गए हैं। सोमवार को विधान परिषद की 2 सीटों के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से कराए जा रहे उपचुनाव में गुप्त मतदान करने के बाद राज्य के डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक ओमप्रकाश राजभर जब बाहर निकले तो दोनों ने अपने हाथ ऊपर उठाकर विक्ट्री का निशान बनाया और अपनी तस्वीरें भी खिंचवाई। अभी राजनीति के जानकार लोग डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर द्वारा अपने हाथ उठाकर विक्ट्री का निशान बनाने को लेकर अपने कयास लगाने ही शुरू किए थे, कि इसी बीच ओमप्रकाश राजभर को अपनी कार में बिठाकर बृजेश पाठक वहां से रवाना हो गए।सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि विधानसभा की 2 सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव का मतदान गुप्त है।


डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भी कहा है कि सपा की नीतियों से आम जनता परेशान हैं और गुप्त मतदान है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की आज डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक के साथ दिखाई दी इस जुगलबंदी के बाद माना जा रहा है कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के दोनों विधायकों का वोट भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को मिला है। उधर सियासी गलियारों में अब यह चर्चा भी गरम हो रही है कि ओमप्रकाश राजभर एवं भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के चलते अब एक बार फिर से एक दूसरे के करीब आ रहे हैं।

epmty
epmty
Top