मुफ्त बिजली देने के वादे पर आई इस दल पर आफत-मांगी डीएम से रिपोर्ट

मुफ्त बिजली देने के वादे पर आई इस दल पर आफत-मांगी डीएम से रिपोर्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में उतरे राजनैतिक दलों की ओर से मतदाताओं से तरह-तरह के वादे किए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा सुर्खियों में आया मुद्दा समाजवादी पार्टी की ओर से मुफ्त में बिजली दिए जाने का वादा है। लेकिन इस मामले को लेकर अब समाजवादी पार्टी की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है, क्योंकि चुनाव आयोग की ओर से इस मामले को लेकर जवाब मांगा गया है और निर्वाचन अधिकारियों से भी जिले से रिपोर्ट मांगी गई है।

सोमवार को चुनाव आयोग की ओर से समाजवादी पार्टी द्वारा राज्य के लोगों को सरकार आने पर 300 यूनिट बिजली फ्री दिए जाने को लेकर फार्म भरवाए जा रहे फार्माे का संज्ञान लिया गया है। मुफ्त बिजली के वादे को मतदाताओं को प्रलोभन दिए जाने का मामला बताते हुए चुनाव आयोग को की गई शिकायत के बाद आयोग की तरफ से अब सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है। दरअसल 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने के वादे के तहत समाजवादी पार्टी की ओर से फार्म भरों अभियान शुरू किए जाने की शिकायत पर चुनाव आयोग की ओर से यह कदम उठाया गया है। शिकायतकर्ता की ओर से कहा गया है कि समाजवादी पार्टी के इस अभियान के तहत वोट के लिए लालच और रिश्वत दी जा रही है। समाजवादी पार्टी का यह आचरण आदर्श आचार चुनाव संहिता का खुला उल्लंघन है और इस मामले की पूरी तरह से जांच होनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी की ओर से भी राज्य के लोगों को सरकार आने पर 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया गया है और इसके लिए आम आदमी पार्टी की ओर से घर-घर जाकर गारंटी पत्र भी वितरित किए गए हैं। लेकिन आम आदमी पार्टी की ओर से यह सारा काम उत्तर प्रदेश में चुनाव की घोषणा से पहले ही कर दिया गया था।



epmty
epmty
Top