सरकारी पाबंदियों से उबाल खाए किसान आंदोलन की राह पर- इस दिन प्रदर्शन

लखनऊ। सरकार की ओर से लगाई गई पाबंदियों से उबाल खाए किसान अब सरकार से दो-दो हाथ करने को तैयार हो रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक आगामी 2 नवंबर को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में आंदोलन करेगी। इस दौरान शहरों में 4 घंटे तक कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से किसानों द्वारा खेतों में जंगली जानवरों से फसल की सुरक्षा को लगाए जाने वाले कटीले तारों पर रोक लगाने, गन्ना भुगतान मूल्य बढ़ाने और ट्रैक्टर ट्रालियों में सवारियों पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाने की मांग करते हुए भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक आगामी 2 नवंबर को पूरे उत्तर प्रदेश में आंदोलन करने जा रही है।
भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के अध्यक्ष हरनाम सिंह ने बताया है कि आगामी 2 नवंबर को प्रातः 11.00 बजे से लेकर अपराहन 3.00 बजे तक पूरी ताकत के साथ शहरों में धरना प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं द्वारा जिला अधिकारियों को ज्ञापन दिए जाएंगे।
प्रदर्शन के दौरान भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के कार्यकर्ता अपनी ताकत दिखाने में पीछे नहीं रहेंगे। जिला अधिकारियों को दिए जाने वाले ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित होंगे। यदि सरकार की ओर से किसानों की ज्ञापन में उल्लेखित मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो संगठन आंदोलन की आगामी रूपरेखा तैयार कर उसे धरातल पर उतारने का काम करेगा।