लंगोट सिलाई के दाम सुनते ही पूर्व मंत्री के हुए कसबल ढीले- कही ऐसी बात

लंगोट सिलाई के दाम सुनते ही पूर्व मंत्री के हुए कसबल ढीले- कही ऐसी बात

मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी के कददावर नेता एवं राज्य के पूर्व मंत्री आज उस समय अपने बयानों को लेकर एक बार फिर से चर्चाओं में आ गए जब उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर पूछे गए सवाल का अटपटा सा जवाब दिया। जिसे सुनकर मीडियाकर्मी भी भौचक्का रह गये।

बृहस्पतिवार को मुरादाबाद की एमपी एमएलए अदालत में छजलैट मामले की सुनवाई पर पहुंचे पूर्व मंत्री आजम खान ने मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत के दौरान लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि अभी तो उन्होंने लंगोट सिलने के लिए भेजे हैं। आजकल देश में बढ रही महंगाई के चलते इनकी भी काफी महंगी सिलाई चल रही है। चुनाव की तैयारी को लेकर पूर्व मंत्री की ओर से दिए गए इस अटपटे बयान को लेकर मीडिया कर्मी भी भौचक्का रह गए।

पत्रकारों द्वारा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार के बाद सपा के टूटते जाने की बात पर पूर्व मंत्री ने तपाक से कहा कि भैया तो सीमेंट लाकर दो ना, कोई मजबूत जोड़ने वाला। आप तो पार्टी के बड़े शुभचिंतक हैं। पत्रकारों ने जब पूर्वमंत्री से सुभासपा प्रमुख को लेकर यह सवाल पूछा गया कि क्या आप ओमप्रकाश राजभर को रोकने का प्रयास करेंगे तो मोहम्मद आजम खान ने कहा है कि वह बड़े नेता हैं, राज्य में मुख्यमंत्री भी बना रहे थे और प्रधानमंत्री भी। लेकिन नतीजा क्या हुआ आप सभी जानते हैं।

राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग के सवाल पर पूछे गए प्रश्न पर पूर्व मंत्री आजम खां ने भड़कते हुए कहा कि किसने कहा है कि क्रास वोटिंग हुई है? उसको मेरे सामने लेकर आइए। अभी पार्टी से बाहर करवा दूंगा।

आज पूर्व मंत्री की ओर से दिये गये लंगोट वाले बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में सपा के कद्दावर नेता की खूब चर्चा हो रही है।

epmty
epmty
Top