OBC वर्ग BSP का अभिन्न अंग- कानून मंत्री पद से दे दिया था इस्तीफा- मायावती

OBC वर्ग BSP का अभिन्न अंग- कानून मंत्री पद से दे दिया था इस्तीफा- मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग की पहचान करने संबंधी विधेयक का उनकी पार्टी समर्थन करती है मगर केन्द्र को सरकारी नौकरियों में इस वर्ग के लिये खाली पदों को भरने की दिशा में कदम उठाने होंगे।

मायावती ने ट्वीट किया कि ओबीसी वर्ग बहुजन समाज का अभिन्न अंग है, जिसके हित व कल्याण के लिए बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर ने संविधान में धारा 340 की व्यवस्था की व उस पर सही से अमल नहीं होने पर देश के प्रथम कानून मंत्री पद से इस्तीफा भी दे दिया था। बीएसपी भी वैसे ही इन वर्गों के लिए जी-जान से समर्पित।"

उन्होंने कहा " इसी सोच के तहत राज्य सरकारों द्वारा ओबीसी की पहचान करने व इनकी सूची बनाने सम्बन्धी संसद में आज पेश संविधान संशोधन बिल का बीएसपी समर्थन करती है, किन्तु केन्द्र केवल खानापूर्ति न करें बल्कि सरकारी नौकरियों में ओबीसी के वर्षों से खाली पदों को भरने का ठोस काम भी करे।"

गौरतलब है कि लोकसभा में विपक्ष के कड़े विरोध एवं हंगामे के बीच संविधान संशोधन (अनुसूचित जनजाति) आदेश (संशोधन) विधेयक 2021 समेत तीन विधेयक पारित किये गये।

epmty
epmty
Top