ओबीसी एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के मुखिया 6 माह के लिए बीजेपी से सस्पेंड

ओबीसी एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के मुखिया 6 माह के लिए बीजेपी से सस्पेंड

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नेता के साथ अल्पसंख्यक मोर्चा की मुखिया को अगले 6 महीने के लिए उनके पद से सस्पेंड कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से दोनों नेताओं के खिलाफ यह एक्शन वायरल हुई उनकी ऑडियो क्लिप के बाद लिया गया है। निलंबन की इस कार्यवाही से अब उल जलूल बयान देकर सुर्खियां बटोरने वाले बीजेपी नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है।

शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत तमिलनाडु में ओबीसी मोर्चा के नेता सूर्या शिवा एवं अल्पसंख्यक मोर्चा की मुखिया डेजी सरन को उनके पद से 6 महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी के हाईकमान की ओर से दोनों नेताओं के खिलाफ यह कार्यवाही वायरल हुई दोनों की ऑडियो क्लिप के बाद की गई है। हालांकि इस दौरान सूर्य शिवा पार्टी कैडर के रूप में काम कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि वायरल हो रही ऑडियो क्लिप के मुताबिक ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष सूर्य शिवा किसी व्यक्ति के साथ फोन पर बातचीत करते हुए कह रहे हैं कि डेज़ी सरन को डराने के लिए गुंडे भेजेंगे और उसके जननांगों को काटकर मरीना बीच में फेंक देंगे। इन बातों के अलावा ऑडियो क्लिप में ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष की ओर से अन्य अभद्र टिप्पणी भी की गई है।

epmty
epmty
Top