अब यहां पर बना योगी का मंदिर- रोजाना हो रही पूजा, इतने लाख से बना

अब यहां पर बना योगी का मंदिर- रोजाना हो रही पूजा, इतने लाख से बना

अयोध्या। अंबेडकर नगर हाईवे पर स्थित गांव में 32 वर्षीय युवक द्वारा बनवाए गए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंदिर में रोजाना सुबह-शाम पूजा अर्चना कर विधिवत आरती की जाती है। अयोध्या से तकरीबन 15 किलोमीटर दूर बना यह मंदिर अब लोगों के बीच चर्चाओं का विषय बन रहा है।



दरअसल अयोध्या के जिला मुख्यालय से तकरीबन 15 किलोमीटर दूर अंबेडकरनगर हाईवे पर भरतकुंड के पास स्थित मौर्या का पुरवा गांव के रहने वाले 32 वर्षीय प्रभाकर मौर्य ने गांव में तकरीबन 8.56 लाख रुपए की लागत से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनवाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में तकरीबन 500 से भी अधिक गाने गा चुके यूट्यूबर प्रभाकर मौर्य ने गांव में स्थापित किए गए मंदिर में राजस्थान से विशेष ऑर्डर देकर बनवाई प्रतिमा लगवाई है।

मंदिर में लगी इस प्रतिमा में योगी आदित्यनाथ को भगवान राम के अवतार में दिखाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंदिर में लगी प्रतिमा में धनुष एवं तीर लेकर दिखाई दे रहे हैं। रोजाना सुबह-शाम मंदिर में लगी योगी आदित्यनाथ की पूजा अर्चना की जाती है और बाद में आरती का आयोजन कर योगी का गुणगान किया जाता है। यूट्यूबर प्रभाकर मौर्य का मानना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवान राम एवं कृष्ण के अवतार हैं। इसलिए सनातन धर्म का वह प्रचार कर रहे हैं। लिहाजा वह किसी भगवान के अवतार से कम नहीं हैं।

epmty
epmty
Top