अब इस दल ने जारी की अपने प्रत्याशियों की 11वीं सूची

अब इस दल ने जारी की अपने प्रत्याशियों की 11वीं सूची

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारकर इलेक्शन लड़ रही असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम की ओर से अपने उम्मीदवारों की आज 11वीं सूची को जारी किया गया है।

रविवार को सांसद असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी ए आई एम आई एम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली की ओर से अपने उम्मीदवारों की 11वीं सूची जारी की गई है। ए आई एम आई एम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली की ओर से जारी की गई प्रत्याशियों की सूची में जनपद प्रयागराज की इलाहाबाद दक्षिणी सीट से मोहम्मद फरहान को पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। जनपद बाराबंकी की जैदपुर सुरक्षित विधानसभा सीट से आकाश कुमार दीवान पार्टी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे। बाराबंकी की दरियाबाद विधानसभा सीट पर मुबाशिर अहमद को टिकट देकर मैदान में उतारा गया है। जनपद प्रतापगढ़ की प्रतापगढ़ विधानसभा सीट से इसरार अहमद एआईएमआईएम के उम्मीदवार बनाए गए हैं। प्रतापगढ़ जनपद की रानीगंज विधानसभा सीट से अनिल सरोज को पार्टी की ओर से टिकट दिया गया है। जनपद बलरामपुर की घनसारी विधानसभा सीट से शहाबुद्दीन उम्मीदवार बनाए गए हैं। कौशांबी जनपद की चायल विधानसभा सीट से मोहिबुलहक को टिकट देकर मैदान में उतारा गया है। उल्लेखनीय है कि सांसद असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी कई छोटे दलों के साथ गठबंधन करते हुए उत्तर प्रदेश में अपने उम्मीदवार उतार कर चुनाव लड़ रही है।

epmty
epmty
Top