अब इस पार्टी ने किया ऐलान कितनी सीटों पर लड़ेगी चुनाव

अब इस पार्टी ने किया ऐलान कितनी सीटों पर लड़ेगी चुनाव

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन प्रक्रिया की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे वैसे सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों का निर्धारण कर ऐलान भी करने लग गई है। इन सब के बीच शिवसेना के सांसद एवं पार्टी प्रवक्ता संजय राउत की ओर से ऐलान किया गया है कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में 50 से लेकर 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारकर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। उन्होंने बृहस्पतिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का दौरा करने की बात कही है।

उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर शिवसेना के संबंध में पहले गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही थी। शिवसेना की समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन होने को लेकर लगातार अटकलें लगती रही। लेकिन शिवसेना का समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन मूर्त रूप नही ले सका है। इससे पहले पिछले साल के दिसंबर माह में शिवसेना के राज्य प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह की ओर से स्पष्ट कर दिया गया था कि शिवसेना उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव अकेले रहकर ही लड़ेगी। लेकिन उस समय उन्होंने चुनाव को लेकर सभी बातें साफ नहीं की थी। बुधवार को महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना सांसद एवं पार्टी के प्रवक्ता संजय राउत की ओर से ऐलान किया गया है कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में 50 से लेकर 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारकर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा है कि मैं बृहस्पतिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का दौरा करने के लिए निकलूंगा।



epmty
epmty
Top