अब बोले अफसर- नहीं जारी किया सीबीआई ने कोई लुक आउट सर्कुलर

अब बोले अफसर- नहीं जारी किया सीबीआई ने कोई लुक आउट सर्कुलर

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो की ओर से आबकारी नीति घोटाला के मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत कई अन्य आरोपियों के खिलाफ जारी होना बताए जा रहे लुक आउट सर्कुलर को लेकर शाम होते होते बाजी पलट गई है। अफसरों की ओर से बताया गया है कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत किसी भी आरोपी के खिलाफ अभी तक कोई लुक आउट सर्कुलर जारी नहीं किया गया है।

दरअसल रविवार की सवेरे से खबर से जुड़े सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म समेत अन्य सभी सूचना माध्यमों पर राजधानी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ सीबीआई की ओर से लुक आउट सर्कुलर जारी होने की खबरें मिल रही थी। जिसके चलते डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी बाकायदा लुक आउट सर्कुलर को लेकर ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री को इंगित कर लिखा था कि मैं भागा नहीं हूं। राजधानी की सड़कों पर घूम रहा हूं। मुझे बताएं कहां आना है? मैं आपको नहीं मिल रहा हूं?

रविवार की सांझ होते होते अब अफसरों की ओर से कहा गया है कि दिल्ली की कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत किसी भी आरोपी के खिलाफ अभी तक कोई लुक आउट सर्कुलर जारी नहीं किया है। अधिकारियों ने बताया है कि अभी दस्तावेजों की छंटनी की प्रक्रिया चल रही है और संदिग्धों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजे जा रहे हैं।

सीबीआई के अफसरों का यह बयान ऐसे समय में आया है जब डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दावा किया है कि आबकारी नीति मामले की जांच कर रही सीबीआई ने उनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है। सिसोदिया ने सीबीआई के लुक आउट सर्कुलर को नौटंकी करार देते हुए दावा किया है कि शुक्रवार को उनके आवास पर पड़े छापे के दौरान जांच एजेंसी को कुछ भी हाथ नहीं लगा है।

epmty
epmty
Top