पहली वोटों के मुकाबले अब मतदाताओं का कम होना संदेहास्पद-प्रमोद

पहली वोटों के मुकाबले अब मतदाताओं का कम होना संदेहास्पद-प्रमोद

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने पुरानी मतदाता सूची के मुकाबले मतदाता पुनरीक्षण अभियान में अब वोटों का कम होना निर्वाचन आयोग के अभियान को पूरी तरह से फ्लॉप और संदिग्ध साबित करता है।

शनिवार को समाजवादी पार्टी के महावीर चौक स्थित जिला कार्यालय पर महासचिव जिया चौधरी के संचालन में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा है कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर वोट बनाने के अभियान में अभी तक पिछली वोटों के स्थान पर वोट बढ़ने की बजाय 5000 से अधिक वोटों का कम हो जाना प्रशासन द्वारा निर्वाचन आयोग के अभियान को पूरी तरह फ्लॉप व अभियान को संदिग्ध साबित करता है।

सपा नेता प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि प्रशासन प्रत्येक विधानसभा में नई वोट बनाने को प्राथमिकता न देकर पुरानी वोट काटने को किन कारणों से प्राथमिकता में ले रहा है यह समझ से परे है।

उन्होंने प्रशासन से सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ की अनिवार्यता व प्राथमिकता के आधार पर नई वोट व गलत प्रकार से काटी गई वोट बनवाने की अपील की।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने सभी सपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह 21 व 28 नवंबर को अपने-अपने क्षेत्रों में प्रत्येक बूथ पर वोट बनाने के अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें, जिससे किसी भी मतदाता का मतदान का अधिकार भेदभाव पूर्ण तरीके से छीना ना जा सके।

उन्होंने बूथों पर बीएलओ की अनुपस्थिति व वोट बनाने में किसी भी तरह की उदासीनता पर सभी कार्यकर्ताओं से वरिष्ठ नेताओं को तत्काल अवगत कराने का अपील की।

मीटिंग में मुख्य रूप से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप, पूर्व मंत्री महेश बंसल, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी चंदन चौहान, सपा नेता अब्दुल्ला राणा, जिला महासचिव जिया चौधरी, सपा नेता रामनिवास पाल, सपा लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष संदीप धनगर, विधानसभा अध्यक्ष सदर गय्यूर चौधरी प्रधान, हरेंद्र पाल, सलमान त्यागी, मोनू जैदी, हसीब राणा सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top