अब शासन ने किये आईएएस अफसरों के तबादले- इन्हें यहां दी तैनाती

लखनऊ। शासन की ओर से आईएएस अफसरों के तबादले कर व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने की एक बार फिर से कवायद की गई है।शासन ने संछिप्त तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए 4 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। रविंद्र कुमार प्रथम को अब आबकारी विभाग उत्तर प्रदेश शासन में विशेष सचिव बनाया गया है।
शासन की ओर से जारी की गई आईएएस अफसरों की तबादला सूची के मुताबिक भाषा विभाग उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव आईएएस पवन कुमार को यहां से हटाकर अब लोक निर्माण विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। रविंद्र कुमार प्रथम विशेष सचिव खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश शासन तथा अपर आयुक्त खाद्य एवं रसद उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद से हटाकर अब आबकारी विभाग उत्तर प्रदेश शासन में विशेष सचिव बनाकर भेजे गए हैं। प्रशासनिक सुधार विभाग उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव के पद पर तैनात आईएएस धीरेंद्र सिंह सचान अब चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव नियुक्त किए गए हैं। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ के रजिस्ट्रार आशुतोष कुमार द्विवेदी को अब यहां से हटाकर लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश शासन में विशेष सचिव बनाकर भेजा गया है।


