इस दल में अब लागू होगा एक परिवार को एक टिकट फॉर्मूला

इस दल में अब लागू होगा एक परिवार को एक टिकट फॉर्मूला

नई दिल्ली। कांग्रेस के उदयपुर में होने वाले चिंतन शिविर से पहले पार्टी की ओर से नीतियों में बड़े बदलाव की तैयारियां कर ली गई है। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में एक परिवार में एक ही व्यक्ति को टिकट देने, पार्टी के अहम पद पर रहने के बाद 3 साल कूलिंग ऑफ पीरियड होने एवं पैनलों में बड़ी संख्या को कम करने जैसे प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है।

मंगलवार को कांग्रेस के सूत्रों से पता चल रहा है कि संगठन को गतिशील बनाने के लिये हाईकमान को सुझाव दिया गया था कि प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष या राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल नेताओं को एक कार्यकाल पूरा होने के बाद कम से कम 3 साल तक दोबारा पदों से दूर रखा जाना चाहिए। जिससे नये लोगों को मौका दिया जा सके। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में इस मुद्दे को लेकर सहमति बन गई है। इसके अलावा एक परिवार से एक ही व्यक्ति को टिकट देने पर भी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में सहमति बनी है।

पार्टी का मानना है कि इससे वह भाजपा की ओर से लगाए जा रहे परिवारवाद के आरोपों का जवाब आसानी के साथ दे सकेगी।

उल्लेखनीय है कि उदयपुर में आगामी 13 मई से लेकर 15 मई तक कांग्रेस का चिंतन शिविर आयोजित होना है। शिविर के दौरान निर्धारित किए गए सभी प्रस्तावों को अनुमोदन के लिए पेश किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि वर्ष 2024 के आम चुनाव से पहले उन लूज पडे पेंचो को कस लेना चाहती है जहां कोई भी ढिलाई नजर आ रही है। इसी के तहत यूपी और बिहार जैसे राज्यों के लिए भी योजना बनाने में कांग्रेस जुटी हुई है।

epmty
epmty
Top