अब एक और बडे नेता ने इस्तीफा देकर कांग्रेस में मचा हड़कंप

अब एक और बडे नेता ने इस्तीफा देकर कांग्रेस में मचा हड़कंप

नई दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर तैनात जयवीर शेरगिल ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए कहा है कि पार्टी में देश और पार्टी हितों के स्थान पर स्वार्थी हितों से प्रभावित होकर आजकल फैसले ले लिए जा रहे हैं।

बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयवीर शेरगिल ने राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी में सर्वाेच्च न्यायालय में अधिवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा है कि पार्टी में आजकल स्वार्थी हितोें से प्रभावित होकर फैसले लिए जा रहे हैं। उन्होंने लिखा है कि मुझे यह कहते हुए अत्यंत दुख हो रहा है कि अब पार्टी द्वारा फैसले जनता अथवा देश के हित में नहीं लिए जाते हैं। बल्कि उन लोगों के स्वार्थ को लेकर फैसले लिए जाते हैं जो चाटुकारिता करने में लिप्त हैं और लगातार पार्टी की जमीनी हकीकत की अनदेखी कर रहे हैं।

उधर बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा देने वाले कांग्रेस नेता को पिछले कई महीनों से प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जा रही थी।

राष्ट्रीय प्रवक्ता का इस्तीफा आज ऐसे समय में आया है जब पार्टी के दिग्गज नेताओं में शामिल गुलाम नबी आजाद एवं आनंद शर्मा अपनी भूमिका से इस्तीफा दे चुके हैं।

epmty
epmty
Top