विकास कार्यो की गुणवत्ता से कोई समझौता नही-अंजू

विकास कार्यो की गुणवत्ता से कोई समझौता नही-अंजू
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। पालिका चेयरपर्सन ने शहर में चल रहे विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्यो में उपयोग की जा रही सामग्री की जांच करते हुए कार्य की गति तेज करते हुए उसे जल्द से जल्द पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये।

शनिवार को पालिका चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने सभासदों के साथ शहर में हो रहे विकास कार्यों को मौके पर जाकर देखा और उनके मानक एवं गुणवत्ता जांची। शिवचैक पर रुके हुए टॉयलेट के कार्य को चेयरपर्सन ने अपने सामने ही चालू कराया। चेसरपर्सन ने झांसी की रानी पहुंचकर वहां पर हो रहे सौंदर्यीकरण के कार्य को देखा और संबंधित ठेकेदार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि काम को जल्द से जल्द पूरा करें। कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चेयरपर्सन ने कहा जब से झांसी की रानी का सौंदर्यीकरण होना शुरू हुआ है। शहरवासी बहुत ही ज्यादा खुश हैं और बहुत से लोगों की कॉल आ रही है। तत्पश्चात उन्होंने शिवचैक पर रुके हुए टॉयलेट के कार्य को अपने सामने चालू कराया और वहां पर लगे हुए नोटिस को उतरवा दिया।


पालिका अध्यक्ष द्वारा नाराजगी जाहिर की गई कि विकास कार्यों में जो भी रुकावट डालेगा उसे ईट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। जनता ने हमें विकास करने के लिए चुना है और हम उसी कार्य में दिन रात लगे हुए हैं। विकास कार्यों और हमारे बीच में जो भी आएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। इसके बाद चेयरपर्सन ने जिला अस्पताल पर टॉयलेट निर्माण को जाकर देखा। ठेकेदार को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को हमें इसका उद्घाटन करना है। इसलिए जल्द से जल्द कार्य को पूरा किया जाए। तत्पश्चात उन्होंने प्रकाश चैक पर बन रहे टॉयलेट का निरीक्षण किया। इसके बाद नगर पालिका पहुंचकर टैक्स जमा कर रहे शहर वासियों से मिली और उनसे पूछा कि आपको किसी तरह की कोई तकलीफ तो नहीं हो रही है। शहरवासियों द्वारा बताया गया अब व्यवस्था बहुत अच्छी हो गई है। कई कंप्यूटर लगे हुए हैं। इसके बाद संबंधित कर्मचारियों को अच्छी व्यवस्था करने की बधाई दी और कहा कि आप इसी तरह अपने कार्य में लगे रहो। किसी भी चीज की आवश्यकता हो तो हमें तुरंत बताएं। हम उसकी व्यवस्था कराएंगे।


चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने कहा कि शहर के लोगों को टैक्स जमा करने में कोई परेशानी ना हो। इसी को देखते हुए पहले दो कंप्यूटर रखे गए थे। मगर एक कंप्यूटर और बढाकर अब तीन कंप्यूटर पर दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, सभासद मनोज वर्मा, प्रवीण पीटर, नौशाद कुरैशी, मनोज शर्मा, मौहम्मद दिलशाद, नरेश खटीक, राजू त्यागी, जेई कपिल कुमार, कार्यालय अधीक्षक पूरनचंद पाल, मनोज बालियान, अशोक धींगरा, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी, एसके बिट्टू एवं पालिका के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।



  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top