नीतीश का फ्लोर टेस्ट- शह मात का खेल जारी- आधा दर्जन विधायक गायब

नीतीश का फ्लोर टेस्ट- शह मात का खेल जारी- आधा दर्जन विधायक गायब

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के फ्लोर टेस्ट को लेकर विधानसभा की कार्यवाही जारी है। राज्यपाल का विधानसभा के भीतर अभिभाषण हो रहा है। उधर दोनों पक्षों के आधा दर्जन विधायकों ने गायब रहते हुए इस अग्नि परीक्षा को और अधिक कठिन बना दिया है। विधानसभा के बाहर हंगामा कर रहे राजद कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठियां भांजी है।

सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के फ्लोर टेस्ट को लेकर चल रही विधानसभा की कार्यवाही और अधिक रोचक दौर में पहुंच गई है। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का विधानसभा के सेंट्रल हॉल में अभी भाषण हो रहा है।

इस दौरान जब तेजस्वी जिंदाबाद के नारे लगे और विधानसभा के बाहर राजद कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा किया गया तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। फ्लोर टेस्ट को रोचक बनाते हुए जनता दल यूनाइटेड के तीन विधायक बीमा भारती, संजीव कुमार एवं दिलीप राय अभी तक विधानसभा में नहीं पहुंचे हैं। उधर भारतीय जनता पार्टी के तीन विधायक मिश्रीलाल यादव रश्मि शर्मा और भागीरथी देवी विधानसभा का रुख नहीं कर पाई है।


उधर राष्ट्रीय जनता दल के विधायक चेतन आनंद और नीलम देवी भी विधानसभा से दूर रही है। राष्ट्रीय जनता दल ने आरोप लगाया है कि जनता दल यूनाइटेड के सचेतक के कमरे में इन दोनों विधायकों को जबरिया बैठ कर रखा गया है।

जानकारी मिल रही है कि राज्यपाल के अभिभाषण के बाद अब स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को हटाने की प्रक्रिया शुरू होगी। क्योंकि विधानसभा स्पीकर के खिलाफ एनडीए की ओर से विश्वास का संकल्प दिया गया है। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन के भीतर विश्वास मत पेश करेंगे। उसके बाद पक्ष और विरोध के विधायकों का मतदान का काम शुरू होगा।

epmty
epmty
Top