कोरोना का कोहराम-पूर्व गृह राज्य मंत्री की पत्नी का इंतकाल

कोरोना का कोहराम-पूर्व गृह राज्य मंत्री की पत्नी का इंतकाल
  • whatsapp
  • Telegram


मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस की दूसरी लहर की चपेट में आकर संक्रमण के मामले भले ही कम हो रहे हो, लेकिन मौतों का आंकड़ा अभी भी डरावना ही है। पूर्व गृह राज्य मंत्री की पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई है। कोरोना संक्रमण के चलते उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

मंगलवार को पूर्व गृह राज्य मंत्री सईदुज़मा की पत्नी का दिल्ली के अस्पताल में निधन हो गया हैं। प्रदेश सरकार में गृह राज्यमंत्री रहे पूर्व सांसद सईदुज्जमा की पत्नी निगार सईद कोरोना से तो जीत गई थी, लेकिन तेज इन्फेक्शन के चलते उनकी मौत हो गई। देर शाम इसकी जानकारी मिलने पर गम का माहौल बन गया। वे पिछली 21 मई से दिल्ली के अपोलो हास्पिटल में भर्ती थी, हालांकि पूर्व सांसद सईदुज्जमा की हालत में सुधार बताया गया है। इससे पहले पूर्व सांसद की बहन की कोरोना से मौत हो चुकी हैं। नगर के शहीद चौक पर निवास करने वाले पूर्व सांसद एवं गृह राज्यमंत्री रहे सईदुज्जमा के परिवार को कोरोना के संक्रमण ने घेर लिया था। परिवार के कई लोग पॉजिटिव आये थे। उनकी पत्नी निगार सईद को 16 मई को डिवाईन हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां से उनकी हालत गंभीर मानते हुए 21 मई को वे दिल्ली के लिए रैफर कर दी गई थी। इसके बाद पूर्व सांसद सईदुज्जमा व उनके पुत्र सलमान सईद की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। तीनों ही लोग दिल्ली के अपोलो हास्पिटल में भर्ती थे। आपको बता दें कि पांच दिन पहले पूर्व सांसद की बहन ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया था। उनकी बहन मेरठ रोड स्थित विकास भवन के नजदीक निवास करती थी। अब पूर्व सांसद की पत्नी के इंतकाल से परिवार में शोक छा गया। बताया जाता है कि निगार सईद कोरोना से तो जंग जीत चुकी थी, लेकिन इंफेक्शन इतना ज्यादा था कि वे जिंदगी की जंग हार गई।

उनके पुत्र कांग्रेस नेता सलमान सईद ने बताया कि पुरकाजी कब्रिस्तान में सवेरे छह बजे सुपुर्द-ए-खाक किया जायेगा। इधर नगर में इसकी जानकारी मिलने पर शोक छा गया। कांग्रेसियों व विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने ऑनलाइन शोक सभा में शोक व्यक्त किया।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top