उपचार के दौरान प्रधान पद प्रत्याशी की मौत

उपचार के दौरान प्रधान पद प्रत्याशी की मौत
  • whatsapp
  • Telegram

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के महेवा ब्लाक की ग्राम पंचायत कुड़रिया में प्रधान पद की एक प्रत्याशी की मौत से हडकंप मच गया।

प्रधान पद की महिला उम्मीदवार की मध्यप्रदेश में ग्वालियर के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हुई। आशंका जताई जा रही है कि ग्राम पंचायत कुड़रिया का चुनाव रद्द हो सकता है । महेवा ब्लाक की ग्राम पंचायत कुड़रिया की ग्राम प्रधान महिला आरिक्षित पद की प्रत्याशी साधना देवी (30) को पेट में कोई समस्या हुई। तबियत बिगड़ने पर परिजन उन्हें इटावा प्राइवेट चिकित्सक के पास ले गए जहा कोई उपचार न मिलने पर परिजन ग्वालियर के प्राइवेट अस्पताल में ले गए । जहा उपचार के दौरान देर रात्रि महिला की मौत हो गयी।

ग्राम पंचायत कुड़रिया में चार गांव आते है । राजस्व ग्राम कुड़रिया के अलावा रम्पुरा, कंढैय्या, हिमायुपुर तीन मजरा ग्राम लगते हैं। साधना देवी ग्राम पंचायत के मुख्य त्रिकोणीय मुकाबले में शामिल थी । अगर 2 मई की मतगणना में साधना देवी विजयी होती है तो ग्राम पंचायत कुड़रिया का चुनाव रद्द होकर पुनः हो सकता है।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top