मिनी लॉकडाउन शुरू - जरूरी काम है तो घर से निकले बाहर

मिनी लॉकडाउन शुरू - जरूरी काम है तो घर से निकले बाहर
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने पूरे देश में अपना प्रभाव जबरदस्त तरीके से दिखाना शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की बढ़ती दर से सरकार कई दिन से कठिन फैसले लेने की मूड में दिखाई दे रही थी, मगर महाराष्ट्र की उद्धव सरकार को यह पहले से पता था कि अगर पूर्ण रूप से लॉकडाउन लगाया गया तो जनता में रोष उत्पन्न हो सकता है। इसी को देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि कल रात 8 बजे से ब्रेक द चैन महाराष्ट्र में लागू हो जाएगा। इसके अंतर्गत महाराष्ट्र सरकार ने महाराष्ट्र में मिली लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया है।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बताया कि कोरोना संक्रमण की खतरनाक स्थिति को देखते हुए कल रात 8 बजे से महाराष्ट्र में कुछ पाबंदियां जारी रहेगी । उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र सरकार रिक्शा वालों को 1500 रूपये , आदिवासियों को 2000 रूपये , निर्माण क्षेत्र से जुड़े मजदूरों को 1500 रुपए तथा राशन कार्ड धारकों को 3 महीने राशन मुफ्त में देगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह आदेश अगले 15 दिनों तक जारी रहेगा। उन्होंने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि अगर कोई जरूरी काम नहीं है तो आप घर से नहीं निकले। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बताया कि महाराष्ट्र में ट्रांसपोर्ट व्यवस्था चालू रहेगी, कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति ट्रांसपोर्ट सेवा का उपयोग कर सकता है। इसके अलावा महाराष्ट्र में पेट्रोल पंप खुले रहेंगे तथा बैंक में भी कामकाज जारी रहेगा । महाराष्ट्र में अगले 15 दिनों तक सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक रेस्टोरेंट्स खुले रहेंगे लेकिन केवल होम डिलीवरी की जाएगी। इसके साथ साथ मुख्यमंत्री ने फैक्ट्री मालिकों से आह्वान करते हुए कहा कि जिस फैक्ट्री मालिक के यहां मजदूर काम कर रहे हैं, वह मजदूरों के रुकने की व्यवस्था अपने खर्च पर करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार नहीं चाहती है कि कुछ पाबंदियां लागू की जाएं लेकिन लोगों के जीवन को बचाना है तो इसलिए सरकार ने कुछ पाबंदियां लगाई है। उन्होंने अपेक्षा की है कि महाराष्ट्र की जनता कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार के सहयोगी के रूप में काम करेगी।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top