लंबे विचार विमर्श के बाद लाए गये कृषि कानून - BJP

लंबे विचार विमर्श के बाद लाए गये कृषि कानून - BJP
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्लीI भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि कृषि कानूनों को लंबे विचार विमर्श के बाद लाया गया है और इनकी मांग लंबे समय से की जा रही थीI

भारतीय जनता पार्टी के विनय सहस्रबुद्धे ने राज्यसभा में राष्ट्रपति की अभिभाषण की धन्यवाद प्रस्ताव चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि देश की विभिन्न भागों में हुए चुनावों से साबित होता है कि मोदी सरकार को लगातार जन समर्थन मिल रहा हैI लोग सरकार के कार्यों को और योजनाओं को पसंद कर रहे हैंI

विनय सहस्रबुद्धे ने कहा कि सरकार ने पिछले छह साल में सरकार ने विकास को नई दिशा दी हैI जिन जिलों को पिछड़े जिले कहा जाता था, उनको आकांक्षी जिले में बदल दिया गया हैI नक्सल प्रभावित जिलों में विकास कार्य किए गये हैI उन्होंने कहा कि सरकार ने विदेश नीति , रक्षा नीति और संस्कृति नीति में विशेष उपलब्धियां हासिल की हैI

भाजपा के राकेश सिन्हा ने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में विकास के लाभ हर कोने तक पहुंच रहा हैI सरकारी योजना का लाभ दूर दराज के क्षेत्रों में जा रहा हैI उन्होंने अरूणाचल प्रदेश के एक गांव का जिक्र करते हुए कहा कि खाद्य सब्सिडी का लाभ उन लोगों को भी मिल रहा हैI उन्होंने कहा कि भारत आज मानसिक गुलामी की लड़ाई लड रहा है. नई संस्कृति का जन्म हो रहा हैI

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top