CM को लेकर नया सस्पेंस- बालकनाथ ने सांसद पद से दिया इस्तीफा

CM को लेकर नया सस्पेंस- बालकनाथ ने सांसद पद से दिया इस्तीफा
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

जयपुर। विधानसभा चुनाव परिणाम में मिली बंपर जीत के बाद राजस्थान का नया मुख्यमंत्री कौन होगा? इस बात को लेकर छाए बादल अभी तक साफ नहीं हो पाए हैं। अब योगी बालक नाथ द्वारा सांसद पद से दिए गए इस्तीफे के बाद सीएम पद के मामले में एक नया सस्पेंस खड़ा हो गया है।

बृहस्पतिवार को तिजारा विधानसभा सीट से विधायक चुने गए राजस्थान के योगी कहे जाने वाले सांसद महंत बालक नाथ ने अपने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है। इनसे पहले दिया कुमारी, किरोड़ी लाल मीणा और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ अपने सांसद पद से इस्तीफा दे चुके हैं।

परिणाम आने के कई दिन बाद भी भारतीय जनता पार्टी और राजस्थान की जनता के बीच इस बात को लेकर असमंजस बना हुआ है कि राजस्थान का नया मुख्यमंत्री कौन होगा?

राजस्थान भारतीय जनता पार्टी में यह पहला मौका है जब मुख्यमंत्री को लेकर चुनाव परिणाम के कई दिन बाद भी सस्पेंस बना रहा है, क्योंकि इससे पहले कभी भी ऐसा नहीं रहा हुआ है। वह इसलिए कि भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करते ही चुनाव लड़ती रही है।

राजस्थान के योगी कहे जाने वाले महंत बालक नाथ के सांसद पद से इस्तीफा देने के बाद अब उनके समर्थक भी उन्हें सीएम की लाइन में खड़ा कर रहे हैं।

वैसे भी बीते दिन सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा महंत बालक नाथ को सीएम और दो अन्य को डिप्टी सीएम फाइनल करने की खबर तेजी के साथ चली थी।

जिसका संज्ञान लेते हुए भाजपा हाईकमान को इसका खंडन करने के लिए आगे आना पड़ा था।

epmty
epmty
Top