सपा प्रवक्ताओं की नई सूची जारी मुजफ्फरनगर से नहीं आई किसी की बारी

सपा प्रवक्ताओं की नई सूची जारी मुजफ्फरनगर से नहीं आई किसी की बारी

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने प्रवक्ताओं की नई टीम का गठन करते हुए उनकी सूची जारी कर दी है। मुजफ्फरनगर में कोई भी सपा नेता पार्टी प्रवक्ता के काबिल नहीं पाया गया है।

मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मंजूरी के बाद समाजवादी पार्टी के प्रवक्ताओं की नई टीम गठित करते हुए प्रवक्ता नियुक्त किए गए नेताओं की सूची जारी कर दी है। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ताओं की नई सूची में जनपद मुजफ्फरनगर के किसी भी नेता को शामिल नहीं किया गया है। पार्टी मुखिया अखिलेश यादव की अनुमति के बाद जारी की गई प्रवक्ताओं की सूची मे 58 नए प्रवक्ता और पैनलिस्ट बनाए गए हैं। आशुतोष वर्मा, राजीव राय, अनूप सांडा सपा प्रवक्ता नियुक्त किए गए हैं। सुनील सिंह साजन, राजकुमार भाटी, अमीक जामई,पवन पांडे,जूही सिंह, अजीज खान,राजपाल कश्यप,नेहा यादव सपा प्रवक्ता बनाये ग्रे है।

प्रदीप भाटी,उदयवीर सिंह,नाहिद लारी खान, मनोज यादव काका,शमीर सिंह यादव, मनीष सिंह,आईपी सिंह,भूवन भास्कर जोशी प्रवक्ता

शाद शेरवानी,निधि यादव,अब्दुल हफीज गांधी प्रवक्ता

कीर्ति निधि पांडेय,लोकेश शर्मा,नितेंद्र सिंह प्रवक्ता

अभिषेक राय,अरविंद गुप्ता,सुमैया राणा सपा प्रवक्ता

जीबा यास्मीन,नसीर सलीम,अभिषेक मिश्रा प्रवक्ता

धर्मेंद्र कुमार,फखरुल हसन,चंचल कुमार सपा प्रवक्ता

विनय सिंह बिन्नू,मनोज राय,फर्राजुद्दीन किदवई प्रवक्ता

जाहिदा सुल्तान,कापेश श्रीवास्तव,अब्बास हैदर प्रवक्ता

विकास साइलस,राम प्रताप सिंह,अनुराग भदौरिया प्रवक्ता

जय प्रकाश पांडेय,घनश्याम तिवारी सपा प्रवक्ता बने

सर्वेंद्र सिंह,अतुल सक्सेना,एसके दुबे सपा प्रवक्ता

अभिषेक बाजपेई,फैजान किदवई,अशोक यादव आजमगढ़

अशोक यादव इटावा,महेश आर्या नोएडा सपा प्रवक्ता.

epmty
epmty
Top