कडवाहट के बीच वार्ता की कवायद प्रारंभ-नेता थे नजरबंद-क्या दूर होगी नाराजगी?

कडवाहट के बीच वार्ता की कवायद प्रारंभ-नेता थे नजरबंद-क्या दूर होगी नाराजगी?

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बैठक में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई दिग्गज नेता शामिल हैं। जम्मू कश्मीर से हटाये गये 370 आर्टिकल को लेकर कश्मीरी नेताओं और केन्द्र सरकार में जारी कडवाहट के बीच वार्ता की कवायद शुरू हो गई है। इस बैठक मे जम्मू कश्मीर की आठ पार्टियां के लगभग एक दर्जन से ज्यादा नेता मौजूद हैं। शामिल होने वाले नेताओं में ज्यादातर नेताओं को 370 आर्टिकल हटाने के दौरान काफी लंबे समय तक नजरबंद किया गया था। 370 आर्टिकल हटाने के पश्चात से कश्मीरी नेताओं और केन्द्र सरकार के बीच यह पहली बैठक है। इस बैठक से जम्मू कश्मीर के नेताओं की केन्द्र सरकार नाराजगी खत्म हो सकती है।


प्रधानमंत्री ने आज जम्मू कश्मीरी नेताओं के साथ मीटिंग की है। इस मीटिंग में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। इस बैठक में उन बड़े नेताओं को आमंत्रित किया गया जो लंबे टाइम तक नजरबंद रखे गये थे। अभी तक यह नेता आर्टिकल 370 हटाये जाने लेकर नाराज है। मीटिंग में शामिल तमाम कश्मीरी नेताओं के साथ प्रधानंत्री नरेन्द्र मोदी की यह पहली बैठक है। कश्मीरी नेताओं और सरकार के बीच 370 आर्टिकल के हटने को लेकर काफी लंबे समय तक वार्ता का दौर बंद रहा। 370 आर्टिकल हटाने के दौरान कुछ कश्मीरी नेताओं को नजरबंद कर दिये गये थे आज वह आमने-सामने है। महबूबा मुफ्ती, सज्जाद लोन को एक साल, उमर अब्दुल्ला को आठ माह और फारूक अब्दुल्ला को 6 महीने नजरबंद रखा गया था। आज इन सभी नेताओं को पीएम मोदी ने बैठक में आमंत्रित किया हुआ था।

बैठक में कश्मीरी नेताओं ने जाहिर कर दिया कि वह खुले मन से केन्द्र सरार के साथ वतन और कश्मीर के मसले पर वार्ता करने के लिये तैयार हैं। इस दौरान सीपीआईएम नेता युसूफ तारिगामी ने कहा है कि हम चाहते हैं कि यह जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लोगों की प्राॅब्लम, मसले को सुलझाने के लिये एक अच्छी पहल हो। वहीं फारूख अब्दुल्ला ने कहा है कि हम बैठक में अपनी बात रखेंगे।

बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और गुपकार समूह के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कांफ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, एनसी प्रमुख उमर उब्दुल्ला, जम्मू एंड कश्मीर अपनी पार्टी के प्रमुख अल्ताफ बुखारी, बीजेपी के रवींद्र रैना, निर्मल सिंह समेत अन्य कई नेता शामिल हुए।

epmty
epmty
Top