MLC चुनाव में जीते NDA के उम्मीदवार- कई पर आगे

MLC चुनाव में जीते NDA के उम्मीदवार- कई पर आगे

नई दिल्ली। विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकार कोटे की 24 सीटों के लिए हुए मतदान की मतगणना आरंभ हो गई है। आज सभी 24 सीटों के परिणाम गिनती के साथ-साथ सामने आ जाएंगे। अभी तक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने 4 सीटों पर अपनी पताका फहराते हुए जीत हासिल की है। कई अन्य सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार अभी तक आगे चल रहे है।

बृहस्पतिवार को बिहार विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकार कोटे की 24 सीटों के लिए पिछले दिनों हुए मतदान के आज परिणाम सामने आ जाएंग।े सवेरे 8.00 बजे भारी सुरक्षा बंदोबस्तों के बीच शुरू हुई मतगणना में कर्मचारियों ने वोटों की गिनती का काम शुरू कर दिया है। राज्य के 24 जनपदों में मतगणना सेंटर बनाए गए हैं ।

वैशाली विधान परिषद सीट के लिए हुए चुनाव में एनडीए के भूषण राय को जीत प्राप्त हुई है। भूषण राय को 2459 जबकि राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार सुबोध राय को 1856 वोट प्राप्त हुए हैं। राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार सुबोध राय ने मिली हार के लिए भितरघात को जिम्मेदार ठहराया है। उधर कटिहार एमएलसी सीट पर चल रही मतगणना के पहले राउंड में बीजेपी के अशोक अग्रवाल अपने प्रतिद्वंदी से 72 वोट से आगे चल रहे हैं। दूसरे राउंड की गिनती का काम फिलहाल जारी है। कई अन्य सीटों पर भी एनडीए के उम्मीदवार अपने प्रतिद्वंदियों पर बढत बनाये हुए है।

epmty
epmty
Top