पार्टी की फजीहत कराने वालों की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मांगी सूची-मचा हड़कंप

पार्टी की फजीहत कराने वालों की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मांगी सूची-मचा हड़कंप

लखनऊ। अपनी नेतागिरी चमकाने के लिए तरह-तरह की उलजुलूल हरकते करते हुए पार्टी को असहज स्थिति में डालते हुए उसकी भद पिटवाने वाले नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के ऊपर अपनी नजर टेढ़ी करते हुए सपा मुखिया ने गंभीर रुख अपनाते हुए बिगड़ैल कार्यकर्ताओं की सूची तलब की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान कुछ सपा कार्यकर्ताओं ने अपनी ही कार के भीतर तोड़फोड़ करते हुए इसे भाजपा की बताते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की गतिविधियां पूरी तरह से इस समय चरम पर पहुंच चुकी है। सभी राजनीतिक दलों की ओर से बड़ी जनसभाओं एवं रैलियों का सिलसिला शुरू कर दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के साथ राष्ट्रीय लोकदल एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी जैसे दल प्रदेश भर में अपनी जनसभाएं करते हुए मतदाताओं को लुभाने में लगे हुए हैं। इसी बीच समाजवादी पार्टी में कुछ लोगों ने पार्टी की छवि को ठेस पहुंचाने का काम शुरू कर रखा है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान कुछ सपा कार्यकर्ताओं ने अपनी ही कार के भीतर तोड़फोड़ करते हुए उस कार को भाजपा के वाहन में तोड़फोड़ का वीडियो बताकर वायरल कर दिया था। कार्यकर्ता चुनाव के दौरान दोबारा से इस प्रकार की घिनौनी हरकत ना कर दें, इसलिए सपा प्रमुख ने कानपुर समेत प्रदेश के सभी जनपदों में ऐसे बिगडैल कार्यकर्ताओं की सूची जिला अध्यक्षों से तलब की है। ताकि ऐसे लोगों को चुनावी प्रक्रिया से दूर रखा जाए। जिससे चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी को किसी भी तरह की असहज स्थिति का सामना नहीं करना पड़े। कानपुर में इस तरह के कार्यकर्ताओं की सूची बननी शुरू हो गई है जो 1 सप्ताह के भीतर राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंप दी जाएगी।



epmty
epmty
Top