लुलु मॉल में नमाज सब कुछ प्रायोजित-जानबूझकर बुलाये गये थे नमाजी

लुलु मॉल में नमाज सब कुछ प्रायोजित-जानबूझकर बुलाये गये थे नमाजी

मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं राज्य के पूर्व मंत्री आजम खान ने कहा है लुलु मॉल का मालिक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का फंड रेजर है और उसी ने राजधानी में मॉल बनाया है। नमाज़ पढ़े जाने को लेकर खड़ा किया बवाल पूरी तरह से प्रायोजित है। उन्होंने कहा है कि लुलु मॉल के मालिक को इसका नाम बदलना चाहिए लेकिन वह नाम नहीं बदलेगा।

बृहस्पतिवार को मुरादाबाद पहुंचे समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं राज्य के पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान ने राजधानी लखनऊ में नवनिर्मित लुलु मॉल के भीतर नमाज़ पढ़े जाने के मामले को पूरी तरह से प्रायोजित बताया है। उन्होंने कहा है कि लुलु मॉल का मालिक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का फंड रेजर है और उसी ने राजधानी के भीतर लुलु मॉल का निर्माण कराया है।

पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया है कि लुलु मॉल के भीतर नमाज पढ़ने के लिए नमाजी भी वही लेकर आया था। लुलु मॉल के मालिक ने जानबूझकर विवाद खड़ा किया है। उन्होंने कहा है कि मॉल का नाम बदलना चाहिए लेकिन लुलु मॉल का मालिक इसका नाम नहीं बदलेगा, क्योंकि विवाद खड़ा करने के बाद वह इससे दो दोनों हाथों से धन कमा रहा है।

उन्होंने कहा है कि लुलु मॉल का मालिक पहले अपने गिरेबान में मुंह डाले, फिर अन्य की बातों का जवाब दें।

epmty
epmty
Top