नायडू ने सदन चलाने में सभी राजनीतिक दलों से किया सहयोग का आह्वान

नायडू ने सदन चलाने में सभी राजनीतिक दलों से किया सहयोग का आह्वान

नयी दिल्ली। राज्य सभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले शनिवार को सदन चलाने में सभी राजनीतिक दलों से सहयोग करने का आह्वान किया और सदन की कार्यवाही में सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।

उप राष्ट्रपति आवास पर बुलाई गयी इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन और अर्जुन मेघवाल के अलावा सदन के नेता पीयूष गोयल और सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद रहे। संसद का सत्र सोमवार से आरंभ हो रहा है।

राज्य सभा सचिवालय के सूत्रों ने यहां बताया कि इस बैठक में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने सदन संचालन में सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में सदन के सभी राजनीतिक दलों और समूहों को आमंत्रित किया गया था।

बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त निर्मला सीतारमण, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, मत्स्य एवं पशु पालन मंत्री परशोत्तम रूपाला और श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव भी मौजूद थे।

बैठक में कांग्रेस के आनंद शर्मा और ए. के. एंटनी, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन के अलावा बहुजन समाज पार्टी, तेलंगाना राष्ट्र समिति, तेलुगू देशम पार्टी, अन्ना द्रमुक और द्रमुक तथा अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

epmty
epmty
Top