राष्ट्रपति चुनाव में नाहिद और अब्बास नहीं डाल पाए वोट- एक पर सस्पेंस

राष्ट्रपति चुनाव में नाहिद और अब्बास नहीं डाल पाए वोट- एक पर सस्पेंस

लखनऊ। देश के 15 वें राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश विधान भवन में बनाए गए मतदान केंद्र पर शाम 5 बजे तक 396 विधायक ही अपना वोट डाल पाए हैं। माफिया सरगना मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी के अलावा कैराना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन राष्ट्रपति पद के चुनाव में वोट नहीं डाल सके हैं। सपा पार्टी के विधायक शिवपाल यादव द्वारा खुलकर एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालने के अलावा एक ओर विधायक द्वारा क्रॉस वोटिंग किये जाने की चर्चा राजनीति के गलियारों में तैर रही है।

सोमवार को देश के 15वें राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में उत्तर प्रदेश के 398 विधायकों में से शाम 5.00 बजे तक 396 विधायकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अपने-अपने उम्मीदवार के पक्ष में वोट डाले हैं। राष्ट्रपति पद के चुनाव के मतदान में मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी के अलावा जनपद शामली की कैराना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन यूपी विधान भवन में बनाए गए मतदान केंद्र पर वोट देने के लिए नहीं पहुंचे हैं।

समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में फिलहाल जेल में बंद हैं। वहीं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ते हुए जीत हासिल करने वाले माफिया सरगना मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी है।

इस बीच राष्ट्रपति चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के भीतर उभरी कलह आज एक बार फिर से सामने आ गई है। बताया जा रहा है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव के अलावा समाजवादी के एक और विधायक द्वारा क्रॉस वोटिंग की गई है।

epmty
epmty
Top