गौरव के खेल में फंस गया मुसलमान- जयचंद के कारण हारी सपा

गौरव के खेल में फंस गया मुसलमान- जयचंद के कारण हारी सपा

मुजफ्फरनगर। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा के टिकट पर मीनाक्षी स्वरूप ने भले ही जीत हासिल कर ली हो लेकिन समाजवादी पार्टी की हार में पार्टी के ही जयचंद नेताओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा डाली है।

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के लिए जब चुनाव शुरू हुआ तो भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए गौरव स्वरूप की पत्नी मीनाक्षी स्वरूप को अपना प्रत्याशी बनाया था। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी ने युवा नेता राकेश शर्मा की पत्नी लवली शर्मा पर दांव लगाया था। चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने जातीय समीकरण को साधने में कोई कमी नहीं की थी। मुस्लिम जिलाध्यक्ष, जाट महासचिव, त्यागी समाज से महानगर अध्यक्ष, ब्राह्मण समाज की प्रत्याशी। समाजवादी पार्टी ने कुछ ऐसे ही गठजोड़ को बनाते हुए चुनाव में शुरुआत की थी लेकिन समाजवादी पार्टी के कुछ जयचंद नेताओं ने गौरव स्वरूप से अपने बेहतर रिश्तो के चलते सपा की साइकिल पंचर करने में तकनीकी रूप से भूमिका निभाई।

भरोसेमंद सूत्रों का कहना है कि ओवैसी की पार्टी की प्रत्याशी के साथ-साथ इन नेताओं ने वार्ड सभासद के लिए भी ओवैसी की पार्टी का सिंबल पतंग का निशान मजबूत सभासद प्रत्याशी को दिलाया गया । सूत्रों का कहना है कि इन नेताओं ने भाजपा को वोट नहीं देने की बजाए नई रणनीति अपनाई क्योंकि इन नेताओं को पता था कि अगर भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की बात की जाएगी तो मुस्लिम वोटर भाजपा को वोट देने में हिचकेगा इसलिए इन चेहरों ने छोटी-छोटी मीटिंग करके मुस्लिम इलाकों में अपने ( ओवैसी की पार्टी की प्रत्याशी छोटी ) को वोट देने का फार्मूला अपनाया। सूत्रों का कहना है कि इन लोगों ने योगी सरकार के कुछ मुद्दों को हवा देते हुए अखिलेश यादव पर मुस्लिम मुद्दों पर नहीं बोलने का हवाला देते हुए अपना कार्ड खेला और इसी अपने कार्ड में आम मुस्लिम वोटर फंसता चला गया। इसके साथ ही हर चुनाव में डेग के पैसे लेकर मुस्लिम वोटरों को बरगलाने वाले कथित समाजसेवी भी अपने असदुद्दीन ओवैसी के नाम पर वोट करने की आम लोगों से गुपचुप अपील करते रहे।

यही वजह रही कि एआईएमआईएम पार्टी की प्रत्याशी छोटी , जिसकी मुजफ्फरनगर शहर में कोई पहचान भी नहीं थी, उसको मिले 11,531 वोट लवली शर्मा हार का कारण बने। भाजपा प्रत्याशी के पति गौरव स्वरूप अपनी रणनीति में कामयाब रहे। उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेताओं में सेंध लगाकर अपनी विजय सुनिश्चित कर ली।

epmty
epmty
Top