नगर निकाय चुनाव-सपा का टिकट मुफ्त में नही देने होंगे इतने रुपए

नगर निकाय चुनाव-सपा का टिकट मुफ्त में नही देने होंगे इतने रुपए

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले दिनों होने जा रहे नगर निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से बनाई गई स्कीम के अंतर्गत प्रत्याशियों के लिए पार्टी का टिकट लेना आसान नहीं होगा। टिकट हासिल करने के लिए 20000 रूपये के दाम चुकाने होंगे और बुलेटिन की रसीद भी करवानी पड़ेगी।

दरअसल उत्तर प्रदेश में होने जा रहे नगर निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और अन्य दलों की ओर से अपने उम्मीदवारों को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारने की जद्दोजहद शुरू कर दी गई है। जगह जगह बैठकें आयोजित कर अधिक से अधिक उम्मीदवारों को इलेक्शन लड़ाकर उन्हें जीत हासिल कराने की योजनाएं बनाई जा रही है। समाजवादी पार्टी की ओर से नगर निकाय चुनाव को लेकर एक नई योजना बताई गई है। समाजवादी पार्टी के कानपुर अध्यक्ष मोहम्मद इमरान ने बताया है कि समाजवादी पार्टी ने पार्षद एवं मेयर पद के प्रत्याशियों के लिए इस बार नए नियम लागू किए हैं। समाजवादी बुलेटिन पत्रिका के लिए टिकट लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को सदस्यता लेनी पड़ेगी। आजीवन सदस्यता हासिल करने के लिए 20000 रूपये का शुल्क देना होगा। पार्षद पद के प्रत्याशियों के लिए यह अनिवार्य किया गया है। 4 दिन पहले लागू किए गए इस नियम को लेकर अब लोगों के बीच खुसर पुसर शुरू हो गई है। पार्टी के इस नए नियम को लेकर हैरान हुए लोग कह रहे हैं कि आखिर इतनी आजीवन सदस्यता पार्टी किस लिए मांग रही है। नए नियम को लेकर कुछ कार्यकर्ता अंदर खाने इसके विरोध में भी उतर आए हैं।

epmty
epmty
Top