मोदी ने बेंगलुरू में कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन

मोदी ने बेंगलुरू में कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन

बेंगलुरू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शुक्रवार को कई सांस्कृतिक और राजनीतिक निहितार्थ वाली बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

मोदी हवाई अड्डे से संत कनकदास की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए विधान सौधा गये। कनकदास जयंती कुरुबा समुदाय के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण उत्सव है। कनकदास एक दार्शनिक थे और उन्होंने समानता के संदेश फैलाने और समुदाय के उत्पीड़ित वर्ग के उत्थान में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मोदी ने ऋषि वाल्मीकि की प्रतिमा पर भी पुष्पांजलि अर्पित की।

मोदी प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद सड़क मार्ग से क्रांतिवीर संगोली रायन्ना रेलवे स्टेशन पहुंचे और चेन्नई-मैसुरु वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। यह देश की पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है और दक्षिण भारत में पहली ट्रेन है। यह ट्रेन मैसूर में पर्यटन को बढ़ावा देने में भी भूमिका निभाएगी। मोदी ने बेंगलुरु केएसआर रेलवे स्टेशन से भारत गौरव काशी यात्रा ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री ने क्रांतिवीर संगोली रायन्ना रेलवे स्टेशन के बाहर सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों का अभिवादन किया।

प्रधानमंत्री ने करीब पांच हजार करोड़ रुपये की लागत से बने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 का भी उद्घाटन और केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 108 फीट की कांस्य केम्पेगौड़ा प्रतिमा (समृद्धि की प्रतिमा) का अनावरण किया। इससे पहले मोदी का हवाई अड्डे पर कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने स्वागत किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

वार्ता

epmty
epmty
Top