टीपू की सल्तनत को MLA की चुनौती- पल्लवी का SP कैंडिडेट को वोट से इंकार

टीपू की सल्तनत को MLA की चुनौती- पल्लवी का SP कैंडिडेट को वोट से इंकार

लखनऊ। लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अपने कील कांटे दुरुस्त करने के चक्कर में आरएलडी को अपने से दूर करने वाले सपा मुखिया अखिलेश की समस्याएं कम नहीं हो रही है। राज्यसभा का टिकट हाथ नहीं लगने की वजह से राष्ट्रीय महासचिव पद छोडने वाले स्वामी प्रसाद के बाद अब पार्टी की एमएलए ने अखिलेश के खिलाफ सीधा मोर्चा खोल दिया है और राज्यसभा चुनाव में सपा कैंडिडेट को वोट नहीं देने का ऐलान कर दिया है।

बुधवार को समाजवादी पार्टी की विधायक पल्लवी ने अपने तीखे तेवर दिखाते हुए अखिलेश यादव पर पीडीए की अनदेखी का आरोप लगाते हुए सुप्रीमो के खिलाफ सीधा मोर्चा खोल दिया है।

टीपू सुल्तान की सल्तनत को चुनौती देने वाली समाजवादी पार्टी की विधायक पल्लवी ने ऐलान किया है कि वह राज्यसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण से पूरी तरह संतुष्ट नहीं है, जिसके चलते पल्लवी ने राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाए गए सपा कैंडिडेट को अपना वोट देने से इनकार कर दिया है। उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर मंगलवार को यूपी के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन, चार बार की राज्यसभा सदस्य जया बच्चन एवं दलित नेता रामजीलाल सुमन राज्यसभा के लिए नामांकन किया था।

उम्मीदवारों का ऐलान होते ही समाजवादी पार्टी के अंदर भूचाल आ गया है, जिसके चलते सपा के भीतर चल रही खटपट भी निकाल कर सामने आ गई है। टिकट नहीं मिलने से नाराज स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को ही राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था और अखिलेश यादव को बाकायदा चिट्ठी लिखकर राज्यसभा टिकट वितरण को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी।

epmty
epmty
Top